हरिद्वार: पुलिसिया दावों की पोल खोलते हुए चोर अब भीड़भाड़ वाले मोहल्लों में भी वारदातों को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. बीती देर रात ज्वालापुर क्षेत्र के मशहूर गीता राम हलवाई के घर का ताला तोड़ चोरों ने घर को खंगाला. लेकिन इसी दौरान शोर होने पर चोर मौके से भाग खड़े हुए. वहीं यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बता दें कि देश-विदेश में अपनी रबड़ी और अन्य मिठाइयों के लिए विख्यात गीता राम हलवाई की दुकान एवं मकान कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला देवता में स्थित है. यहीं पड़ोस में इनका एक पुश्तैनी घर भी है, जहां पर गीता राम हलवाई खुद रहा करते थे. जबकि परिवार नए मकान में रहता था. बीती रात गीता राम हलवाई के बंद पड़े मकान का दो अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ लिया और अंदर रखे सामान को पूरी तसल्ली के साथ खंगाला. लेकिन इसी दौरान मोहल्ले में शोर हो गया, जिसके चलते दो नकाबपोश चोर मौके से फरार हो गए. लेकिन चोरों की यह करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गीता राम हलवाई के बेटे किसी काम से शहर से बाहर गए हुए थे, जबकि परिवार के कुछ सदस्य एक पारिवारिक विवाह समारोह में बाहर थे. जिस मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, उस मकान में मृत्यु से पहले गीताराम रहा करते थे.
पढ़ें-Fake Document Accused Arrested: फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर बेची मृत महिला की प्रॉपर्टी, अब फरार आरोपी गिरफ्तार
चोरों को शायद यह आशंका थी कि इस मकान में जरूर कुछ नकदी या जेवर मिलेंगे. जिस कारण उन्होंने इस पुराने मकान को अपना निशाना बनाया परिजनों ने बताया कि मकान में ऐसा कोई कीमती सामान नहीं रखा था. लेकिन चोरों ने वहां रखी अलमारी और बिस्तर को पूरी तरह से खंगाला. लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. इस मामले की जानकारी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किए झपटमार गैंग के सदस्य:लक्सर कोतवाली पुलिस ने झपटमार गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रकाश और विपुल है. दोनों ही आरोपी यूपी के किशनपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर के रहने वाले हैं. साथ ही पुलिस ने लक्सर के खड़ंजा गांव निवासी एक महिला को भी गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है.दरअसल, बीती नौ फरवरी को महाराजपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया था कि ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रही उसकी बहन का अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. पीड़ित ग्रामीण की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस के हत्थे आरोपी चढ़ गए.