हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल राजघाट में स्थित दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ते हुए न सिर्फ चोरी की. बल्कि, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी घुमा दिया, ताकि उनकी करतूत रिकॉर्ड न हो सके.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह श्मशान घाट कनखल स्थित दरिद्र भंजन महादेव के मुख्य पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि मंदिर में रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने धावा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि चोरों ने सबसे पहले मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा.
ये भी पढ़ें:Haridwar Saint Fight: निर्मल अखाड़े के संतों में चली तलवारें, VIDEO वायरल