उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Theft case in Haridwar: चोरी ने खंगाल दिया दिल्ली हाईकोर्ट के वकील का घर, सोने-चांदी के ज्वैलरी चुराए

हरिद्वार जिले में चोरी का मामला सामने आया है. यहां दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील के बंद घर में चोरों ने हाथ साफ किया है. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 15, 2023, 8:08 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में चोरों और बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस एक मामले का खुलासा भी नहीं कर पाती है कि उससे पहले हो चोर इलाके में दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां चोरों ने दिल्ली हाईकोर्ट के वकील के घर में हाथ साफ कर दिया है.

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की शिव गंगा विहार कॉलोनी में दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राव आसिफ अली का घर है. राव आसिफ अली ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं और परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते है. छुट्टियों के दिनों में वह यहां आते हैं. मंगलवार रात उनके बंद पड़े मकान का दरवाजा काटकर चोर अंदर घुस गए. इसके बाद कमरे में रखे सोने-चांदी के आभूषण और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली गई.
पढ़ें-Fraud Case: सितारगंज में कॉन्स्टेबल के नाम पर ठगी, हरिद्वार में कारोबारी ने डॉक्टर को 45 लाख का चूना लगाया

राव आसिफ अली के मुताबिक पड़ोसियों ने घर का दरवाजा कटा देखा तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी. इसके बाद वो दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस चोरों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. वहीं, मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चोरी की वारदात कैद हुई है. दो संदिग्ध कैमरे में नजर आ रहे हैं.

उधर, अधिवक्ता का आरोप है कि पुलिस को उन्होंने पहले से ही शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम दिए हुए हैं. पहले भी उनके मकान में चोरी हो चुकी है. उन्हें टारगेट किया जा रहा है. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details