उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में कपड़ों के शोरूम में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - Theft in Haridwar

सिडकुल क्षेत्र में चोरों ने एक रेडीमेड कपड़ों के शोरूम का शीशा तोड़कर चोरी की. चोर यहां से कई ब्रांडेड जींस और शर्ट ले उड़े. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Theft in clothing showroom in Sidcul area of Haridwar
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में कपड़ों के शोरूम में चोरी

By

Published : Jul 10, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 4:28 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार तड़के अज्ञात चोरों ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र के एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान का ताला तोड़ ब्रांडेड कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. अब सिडकुल पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

शनिवार से हो रही झमाझम बरसात का फायदा उठाकर दो शातिर चोरों ने सिडकुल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी स्थित ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम शौर्य गारमेंट्स का ताला तोड़ दुकान के अंदर रखें हजारों रुपए कीमत के कपड़े उड़ा लिए. शटर का ताला तोड़ने के बाद चोरों ने दुकान में लगे ग्लास को तोड़ा और बेखौफ होकर दुकान के अंदर घुस. गए मुख्य मार्ग पर स्थित इस दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते के दौरान चोरों को मानो पुलिस का कोई खौफ ही नहीं था. तभी उन्होंने पूरी तसल्ली से चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

CCTV में कैद हुई वारदात.

पढ़ें-भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले गोदियाल- लोकतंत्र में न्याय बराबर, मेरे साथ मंत्री धन सिंह की भी हो SIT जांच

दुकान मालिक रविंद्र पाल का कहना है कि रात करीब 2:15 बजे चोरों ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वे काफी सारी ब्रांडेड जींस चोरी कर ले गए. साथ ही चोर दुकान में रखी शर्ट भी उड़ा ले गये. उन्होंने बताया दुकान में लगभग 80-85 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. चोरी की जानकारी पड़ोस के एक दुकानदार ने सुबह दी. सूचना पर आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है. पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर नजर आ रही है.

नहीं है कोई चौकीदार: इस इलाके में चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी चोरी की कई वारदातें बीते सालों में यहां पर हो चुकी हैं. बावजूद इसके यहां के दुकानदारों ने अपनी दुकान व सामान की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार तक नहीं रखा. इतना ही नहीं अधिकतर दुकानदार ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दुकानों पर या दुकानों के बाहर सीसीटीवी तक नहीं लगाए हुए हैं.

Last Updated : Jul 10, 2022, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details