हरिद्वार:लोकसभा चुनाव नजदीक होने के कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है. लेकिन धर्मनगरी में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ज्वालापुर क्षेत्र में 3 दिन पहले हुई चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि दोबारा उसी क्षेत्र में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद की फैशन बाजार नामक शोरूम में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोर लगभग डेढ़ लाख की नकदी और लाखों का सामान ले उड़े.
कपड़ा शोरूम में चोरों ने किया लाखों के माल पर हाथ साफ, पुलिस को कुछ और ही शक - लोकसभा चुनाव
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई चोरी की वारदात के बाद यह दूसरी घटना है. लेकिन पुलिस इस चोरी को संदेह की निगाह से देख रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि दुकान में जगह-जगह CCTV कैमरे तो लगे थे, लेकिन सभी कैमरे बंद होने के कारण पुलिस इसको संदेह की निगाह से देख रही है.
ज्वालापुर क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई चोरी की वारदात के बाद यह दूसरी घटना है. लेकिन पुलिस इस चोरी को संदेह की निगाह से देख रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि दुकान में जगह-जगह CCTV कैमरे तो लगे थे, लेकिन सभी कैमरे बंद होने के कारण पुलिस इसको संदेह की निगाह से देख रही है.
बता दें कि क्षेत्र के पास अज्ञात चोरों ने 3 दिन पहले बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. शोरूम के मालिक के अनुसार, चोर छत के रास्ते से अंदर घुसे और चोर पहले ही दुकान की रेकी कर चुके थे. चोरी की इस घटना में चोर दुकान से कीमती कपड़ों के साथ लगभग 1.5 लाख रुपए चोरी कर ले गए.