उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: व्यापारी के घर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस - लक्सर पुलिस

लक्सर के मुख्य बाजार स्थित एक व्यापारी के मकान से चोरों ने कई सामान पर हाथ साफ कर लिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

व्यापारी के घर में की चोरी.

By

Published : Oct 12, 2019, 5:25 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 8:05 AM IST

लक्सर:नगर के मुख्य बाजार में चोरों ने एक व्यापारी से जेवर, नगदी और कई अन्य चीजों पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. वहीं, चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल का कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. साथ ही कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है और इसकी जांच की जा रही है.

व्यापारी के घर में चोरी.

लक्सर के मुख्य बाजार के दुर्गा चौक के पास व्यापारी पाल सिंह रंधावा के घर पर चोरों ने चोरी की है. पाल सिंह अपने मकान के दूसरे मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं. जबकि निचले हिस्से में उनका स्पेयर पार्टस आदि का कारोबार है.

पढ़ें:पंचायत चुनावः गरुड़ ब्लॉक के 123 पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

बता दें कि शुक्रवार को पाल सिंह रंधावा का बेटा जसविंद्र रंधावा कारोबार के सिलसिले में सहारनपुर गया था और पाल सिंह दुकान पर थे. जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाजार में खरीदारी करने के लिए गए हुए थे. रात करीब 9 बजे वह ऊपर मकान में गए तो जसविंद्र के कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा पड़ा था.

इसके बाद पाल सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान पाल सिंह ने उन्हें बताया कि चोरों ने घर से काफी चुरा लिया है.
वहीं, चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. साथ ही कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है और इसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 8:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details