लक्सरःहरिद्वार के लक्सर में चोरों के हौसले लगातार बुंलद हो रहे हैं. जिन्हें पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं है. ताजा मामला लक्सर के हरिद्वार रोड का है. जहां चोर ने दिनदहाड़े एक दुकान से नकदी पर हाथ साफ कर दिया. जबकि, चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, लक्सर के हरिद्वार रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे अतुल गुप्ता की चोकर की थोक की दुकान है. आज दोपहर जब अतुल गुप्ता लक्सर में ही एक कार्यक्रम में गए हुए थे, उनकी दुकान पर उनके पिताजी मौजूद थे. तभी एक चोर ने उनकी दुकान में रखा गल्ला उखाड़ दिया और उसमें रखी 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.