उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की ने चोरों ने मस्जिद को भी नहीं छोड़ा, लाखों के कैश पर किया हाथ - रुड़की ने चोरों ने मस्जिद को भी नहीं छोड़ा

रुड़की ने चोर दो मस्जिदों से लाखों के कैश पर हाथ साफ कर गए. इसके अलावा रामदयाल चौक स्थित एक परचून की दुकान से नकदी और सामान लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरों की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

Roorkee Theft case
रुड़की मस्जिद में चोरी

By

Published : Apr 26, 2023, 10:10 PM IST

रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की मेंचोरों ने दो मस्जिदों समेत एक परचून की दुकान को निशाना बनाया. जहां चोर करीब सवा लाख रुपए की नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, चोरों की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, तीनों मामलों में चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई है. पुलिस अब तीनों मामलों की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित लंढौरा कस्बे में चोरों ने जामा मस्जिद को निशाना बनाया है. चोर मस्जिद के इमाम के कमरे की अलमारी में रखी करीब 80 हजार की नकदी चोरी कर ले गया. जब मस्जिद के इमाम वहां पहुंचे तो अलमारी का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद मस्जिद के अंदर लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो युवक चोरी करता नजर आया. जिसकी सीसीटीवी फुटेज मंगलौर पुलिस को दी गई है. मंगलौर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःबमोथ गांव से लापता महिला का शव श्रीनगर में मिला, परिजनों ने की शिनाख्त

दूसरा मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खटका गांव का है. यहां पर भी जामा मस्जिद को चोरों ने निशाना बनाया है. चोर मस्जिद के दानपात्र में रखी करीब 25 हजार की नकदी चोरी कर ले गया. यहां भी चोर सीसीटीवी में कैद हो गया. इस मामले में भी चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई है.

वहीं, तीसरा मामला रुड़की के मेन बाजार स्थित रामदयाल चौक का है. रामदयाल चौक स्थित रुखसाना की परचून की दुकान है. मंगलवार की रात रोजाना की तरह रुखसाना ने दुकान का ताला बंद किया था. रात में किसी समय चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर गल्ले में रखी करीब दो हजार की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया. बुधवार की सुबह वो दुकान पर पहुंची तो चोरी का पता चला. मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details