लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के टांडा महतोली गांव स्थित निर्माणाधीन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं, संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.
लक्सर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम - लक्सर की ताजा खबरें
टांडा महतोली गांव में मंदिर निर्माण के दौरान उपयोग आने वाले औजारों पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शाकिर अली के रूप में हुई है.
![लक्सर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18530079-thumbnail-16x9-ccc.jpg)
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के टांडा महतोली गांव में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इसी बीच 15 मई को अज्ञात चोर ने मंदिर निर्माण में उपयोग आने वाले औजारों पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मंदिर निर्माण करने वालों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन चोरी हुए सामान का कुछ पता नहीं चला. इस दौरान जागेश्वर टांडा महतोली निवासी ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के तत्वाधान में पुलिस चौकी सुल्तानपुर प्रभारी मनोज नौटियाल ने एक टीम गठित की. जिसके बाद टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साथ ही मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान शाकिर अली के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:बदरीनाथ धाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कथित साधु को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर चौकी अंतर्गत टांडा महतोली गांव में मंदिर निर्माण हो रहा है. इसी बीच अज्ञात चोर ने निर्माण में उपयोग आने वाले औजार जैसे ग्राइंडर ड्रिल मशीन, एसी बोर्ड, बिजली के स्विच बोर्ड, पेचकस चोरी कर लिए. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:किच्छा में 95 लाख के गेहूं का गबन करने वाला राइस मिलर गिरफ्तार, ऐसे लगाया था चूना