हरिद्वार:गणपति विसर्जन के दौरान रविवार रात को हरिद्वार में गंगाघाट पर एक हादसा होने से बच गया. गणपति विसर्जन के दौरान घाट पर अचानक एक महिला का पैर फिसल गया. महिला सीधे गंगा में जा गिरी. पानी का बहाव तेज होने के कारण महिला को संभलने का मौका भी नहीं मिला. वो गंगा में डूबने लगी. तभी मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए गंगा में छलांग लगा दी. बड़ी मुश्किल से महिला को बचाया गया.
पढ़ें-चमोली के नारायणबगड़ में फटा बादल, 55 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा