हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर बिजली गिरने से एक बड़ी दीवार गिरी है. बीती देर रात हर की पैड़ी के पास लगे ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर से सटी दीवार ध्वस्त हो गई. जिससे दीवार का पूरा मलबा ब्रह्मकुंड पर आ गया. हालांकि, इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं है लेकिन पूरे हरकी पैड़ी के प्लेटफॉर्म को भारी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं, अगर यह हादसा दिन में होता तो कई लोगों की जान इसमें जा सकती थी. गंगा सभा के पदाधिकारी इसी दीवार के नीचे बैठते हैं. इतना ही नहीं जिन जगहों पर दीवार का मलबा गिरा है वहां पर आरती के समय हजारों लोग भी बैठते हैं.
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से दीवार ढही - हरकी पैड़ी पर आया मलबा
![हरिद्वार में हर की पैड़ी पर बिजली गिरने से दीवार ढही har-ki-paidi-in-haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8107988-thumbnail-3x2-uk.jpg)
08:53 July 21
हर की पैड़ी में आरती स्थल पर दीवार गिरी
हरिद्वार की हरकी पौड़ी पर देर रात बिजली गिरी है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है. तीर्थ पुरोहित इसे अपशकुन मान रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन ने कोरोना काल में ना तो गंगा सप्तमी में श्रद्धालुओं को स्नान करने दिया. और न ही पूजा पाठ करने दी. सोमवती अमावस्या पर भी किसी को गंगा स्नान नहीं करने दिया.
पढ़ें-हरकी पैड़ी वज्रपात: संत बोले- बिजली गिरना धार्मिक गतिविधियों पर लगी पाबंदी का परिणाम
ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्र पुरी का कहना है कि पूरे सावन मास में किसी को भी जल भर के शिवालयों तक नहीं जाने दिय और यह सब अपशकुन इसलिए हो रहे हैं. उनका कहना है कि शासन-प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गंगा में स्नान करने की इजाजत दे. पूजा-पाठ करने की इजाजत दे. और जो हर की पैड़ी को नाला घोषित किया हुआ है उसे दोबारा से गंगा का दर्जा अपने सरकारी कागजों में दे.