उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलवामा शहीदों को धर्मनगरी में इस तरह से दी गई श्रद्धांजलि, विधि विधान से किया गया तर्पण

पुलवामा शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. हरिद्वार की अधिष्ठाता मां माया देवी मंदिर में स्थित आनंद भैरव मंदिर में पुलवामा शहीदों का तर्पण किया गया

By

Published : Feb 26, 2019, 9:40 PM IST

शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की

हरिद्वारः 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतीय जवानों की तेरहवीं के मौके पर मंगलवार को धर्मनगरी में साधु संतों एवं विभिन्न समाजसेवियों ने पूर्ण विधि विधान के साथ तर्पण किया. शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

हरिद्वार की अधिष्ठाता मां माया देवी मंदिर में स्थित आनंद भैरव मंदिर में पुलवामा शहीदों का तर्पण किया गया और आज भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को खत्म करने पर विशेष पूजा अर्चना की गई.

धर्मनगरी हरिद्वार में शहीदों को श्रद्धांजलि दी


धर्मनगरी हरिद्वार में आज भारत के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों की श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया किया. इस मौके पर लोगों ने भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर खुशी जाहिर करते हुए भारतीय सेना का धन्यवाद किया. साथ ही इस मौके पर लोगों में आतंकवाद के खात्मे पर मिठाई बांटी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details