उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान, तीनों बैरागी अखाड़ों ने किया गंगा स्नान

हरिद्वार महाकुंभ में तीसरा शाही स्नान जारी है. सबसे पहले निरंजनी और आनंद अखाड़े ने शाही स्नान किया. सातों संन्यासी अखाड़ों के बाद तीनों बैरागी अखाड़ों ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान किया.

royal bath
शाही स्नान

By

Published : Apr 14, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 12:29 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में तीसरा शाही स्नान जारी है. तीसरे शाही स्नान के लिए सबसे पहले श्री पंचायती निरंजनी और आनंद अखाड़े के नागा संन्यासी व साधु संत निकले और हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान किया. उनके बाद महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संतों ने गंगा स्नान किया और आखिर में सातों संन्यासी अखाड़ों के बाद तीनों बैरागी अखाड़ों ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान किया. बैरागियों में सबसे पहले निर्वाणी अखाड़ा, उसके बाद निर्मोही अखाड़ा और आखिर में दिगंबर अखाड़े ने मां गंगा में स्नान किया. सभी अखाड़ों में बैरागी अखाड़ों को सबसे ज्यादा स्नान का समय दिया गया.

महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान.

तीनो बैरागी अखाड़ों में श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़ा अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास, श्री पंच दिगंबर अणि अखाड़ा अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्णदास, श्री पंच निर्वाणी अणि अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास ने सबसे पहले मां गंगा में शाही स्नान किया. उसके बाद सभी संतों ने गंगा में स्नान किया. आपको बता दें कि सोमवती अमावस्या पर दूसरे शाही स्नान के मौेके पर बैरागी अखाड़े द्वारा शाही स्नान में देरी करने के कारण बड़ा उदासीन अखाड़ा धरने पर बैठ गया था. यही देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस बार बैरागी अखाड़ों को स्नान के लिए लगभग ढाई घंटे का समय दिया है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details