उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आस्था और चमत्कार का दरबार है मां चूड़ामणि का मंदिर, भक्तों की हर कामना होती है पूरी - आस्था और चमत्कार का दरबार मां चूड़ामणि

चुड़ियाला गांव में बने चूड़ामणि मंदिर में संतान प्राप्ति का रहस्य किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं क्योंकि लोगों का कहना है कि यहां पर चूड़ामणि देवी का आशीर्वाद प्राप्त है.

मां चूड़ामणि का मंदिर,

By

Published : Oct 7, 2019, 9:36 AM IST

रुड़की: आस्था के कई रंग देखने को मिलते हैं. लोग तरह-तरह से अपने अराध्य की पूजा-अर्चना करते हैं. जो कई बार अद्भुत और अकल्पीय होती है, जो सीधे लोगों की आस्था से जुड़ा होता है. जी हां हम बात कर रहे हैं रुड़की से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर भगवानपुर क्षेत्र के चुड़ियाला गांव के चूड़ामणि मंदिर की जहां हर सुबह सैकड़ों भक्त इकट्ठा होते हैं और लड़की के एक टुकड़े जिसको (लोकड़ा) के नाम से जाना जाता है, भक्त इसकी पूजा करते है क्योंकि मान्यता है कि यहां पर जो भी स्त्री इस लोकड़े के टुकड़े का छोटा सा अंश चुराकर ले जाती है उसे अवश्य ही पुत्र की प्राप्ति होती है.

आस्था और चमत्कार का दरबार है मां चूड़ामणि का मंदिर

बता दें कि रूड़की के चुड़ियाला गांव में बने चूड़ामणि मंदिर में संतान प्राप्ति का रहस्य किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं क्योंकि लोगों का कहना है कि यहां पर चूड़ामणि देवी का आशीर्वाद प्राप्त है और जो भी सच्चे मन से यहां अपनी मनोकामना लेकर आता है और लोकड़े का एक अंश लेकर जाता है उसे पुत्र की प्राप्ति होती है. अगर किसी स्त्री की सिर्फ लड़कियां ही हैं तो उसे भी लड़का प्राप्त होता है. जिसके बाद यह लोग अपनी हैसियत से यहां आकर भंडारे का आयोजन भी करते हैं.

वहीं मां चूड़ामणि देवी का मंदिर उत्तराखंड और आसपास के राज्यों में भी प्रसिद्ध है. दूरदराज से लोग यहां अपनी मन्नतें आस्था लेकर पहुंचते हैं. यही नहीं इस मंदिर की प्रसिद्धि के चलते विजय बहुगुणा सरकार द्वारा मां चूड़ामणि मंदिर के नजदीकी कैबिनेट की बैठक की गई थी.

यह भी पढ़ेंः दशहरे के लिए दून पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान, यहां रहेगा रूट डायवर्ट

कैबिनेट बैठक से पहले पूर्व सीएम विजय बहुगुणा सहित उनकी पूरी कैबिनेट ने मां चूड़ामणि के दर्शन भी किए थे. वहीं किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले यहां के लोगों की मान्यता है कि मां चूड़ामणि देवी के मंदिर में पूजा- अर्चना के बाद वह काम संवर जाता है. यही नहीं आसपास के इलाकों में मां चूड़ामणि अपनी कृपा बनाए रखती है. बता दें कि ईटीवी भारत किसी भी मिथक और अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है. यह भक्तों की आस्था का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details