हरिद्वारः धर्मनगरी में अखाड़ों द्वारा महाकुंभ प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं, कुंभ की शोभा माने जाने वाले साधु-संतों ने भी हरिद्वार की ओर रुख करना प्रारंभ कर दिया है. महाकुंभ में साधु-संत ही कुंभ का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहते हैं. वहीं इन्हीं साधु-संतों द्वारा समाज कल्याण व विश्व शांति के लिए हठ योग किया जाता है, जिसमें वह अपने शरीर को तपाकर हठयोग करते हैं. सभी साधुओं के अलग-अलग उद्देश्य होते हैं. वहीं, आज ईटीवी भारत आपको एक ऐसे ही साधु से मिलाने जा रहा है, जो तकरीबन एक साल से खड़े हैं. यहां तक कि इन्होंने अपनी गाड़ी भी मॉडिफाई करवा कर इस तरह बनवा रखी है कि वह गाड़ी भी खड़े होकर ही चलाते हैं.
बता दें कि जूना अखाड़े के खंडेश्वरी बाबा ने समाज कल्याण व विश्व शांति के लिए एक ऐसा हठयोग शुरू कर रखा है, जिसे आप सोच कर भी घबरा जाएंगे. खंडेश्वरी बाबा पूरे दिन खड़े रहते हैं और इन्हें इस तरह खड़े हुए 1 साल से अधिक हो गया है. यहां तक कि खंडेश्वरी बाबा सोते भी खड़े होकर ही हैं. खंडेश्वरी बाबा बताते हैं कि उन्होंने पहले 7 साल लगातार खड़े रहकर तपस्या की है, लेकिन कुछ कारणों से उनके गुरु ने उन्हें आदेश किया था कि वह अब यह तपस्या समाप्त कर दें. लेकिन उसके बावजूद उनका मन नहीं माना और उन्होंने फिर से यह तपस्या प्रारंभ कर दी. अब उनका संकल्प है कि वह इस तपस्या को 12 साल तक करेंगे.