हरिद्वार:बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार देर रात को बदमाशों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान बदमाशों ने घरों के सभी लोगों को बंधक बना दिया था. पीड़ित परिवार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने घर के पास ही स्थित गोदाम में चौकीदारी करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक संदीप गिरी दौलतपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं. संदीप के अनुसार देर रात करीब 9 बदमाश उसके घर में घुसे. संदीप गिरी के मुताबिक 6 बदमाश घर के अंदर और तीन छत पर पहरा देते रहे. बदमाशों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाने के साथ पहले खाना मांगा. खाना खाने के बाद जब संदीप के पुत्र अमन ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने कई घंटे तक घर में लूटपाट की.