लक्सर:देर रात कोतवाली क्षेत्र में चार बदमाशों ने सुल्तानपुर में दो घरों में घुसकर तमंचे से आतंकित कर नकदी और जेवर लूट लिए. वहीं, वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव मोहल्ला इस्लामनगर है. यहां आबादी कम है और दो चार घर ही बने हुए हैं. ऐसे में यहां देर रात चार हथियारबंद बदमाश इस्लाम के घर में दाखिल हुए इससे पहले की घरवाले कुछ समझ पाते बदमाशों ने हथियार निकाल कर सबका मुंह बंद करा दिया. करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने घर में रखी अलमारी और बक्से खंगाले. जिसके बाद वह मौके से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए.