उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदमाशों ने तमंचे के बल पर की लूटपाट, नकदी और जेवरात लेकर फरार

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में चार हथियारबंद बदमाशों ने दो घरों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

लूटपाट को अंजाम देकर बदमाश फरार
लूटपाट को अंजाम देकर बदमाश फरार

By

Published : Sep 27, 2021, 9:29 AM IST

लक्सर:देर रात कोतवाली क्षेत्र में चार बदमाशों ने सुल्तानपुर में दो घरों में घुसकर तमंचे से आतंकित कर नकदी और जेवर लूट लिए. वहीं, वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव मोहल्ला इस्लामनगर है. यहां आबादी कम है और दो चार घर ही बने हुए हैं. ऐसे में यहां देर रात चार हथियारबंद बदमाश इस्लाम के घर में दाखिल हुए इससे पहले की घरवाले कुछ समझ पाते बदमाशों ने हथियार निकाल कर सबका मुंह बंद करा दिया. करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने घर में रखी अलमारी और बक्से खंगाले. जिसके बाद वह मौके से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए.

वहीं, लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने इस्लाम के पड़ोसी नौशाद के घर में भी लूटपाट की. यहां से भी बदमाश नकदी व जेवरात लेकर चलते बने. घर में लूट हो जाने के बाद इन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका.

पढ़ें-पत्नी की गैरमौजूदगी में पति दूसरी महिला को लाया घर, महिलाएं पहुंची थाने

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए. लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने कहा कि लूट की घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details