उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: कमरे आलम हत्याकांड का मुख्य आरोपी आबिद गिरफ्तार

ग्राम प्रधान कमरे आलम हत्याकांड के मुख्य आरोपी आबिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया. आरोपी आबिद ने शॉर्प शूटरों को दस लाख रुपये की सुपारी देकर आलम की हत्या कराई थी. पुलिस पहले ही शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

the main accused in the kamreAlam murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 11, 2020, 9:21 PM IST

रुड़की: नगला कुबड़ा के ग्राम प्रधान कमरे आलम हत्याकांड के मुख्य आरोपी आबिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. हत्याकांड के मुख्य आरोपी आबिद ने दस लाख रुपये की सुपारी देकर शॉर्प शूटर से प्रधान कमरे आलम की हत्या कराई थी.

बीते 20 दिसंबर को ग्राम प्रधान कमरे आलम की हत्या के बाद से ही मुख्य आरोपी आबिद फरार चल रहा था. पुलिस लगातार आबिद के ठिकानों पर दबिश दे रही है थी. इसी क्रम में बीते शुक्रवार की रात गंगनहर पुलिस को सूचना मिली की आबिद अपने घर कमेलपुर आया है. जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने गांव और आसपास क्षेत्रों में घेराबंदी कर आरोपी आबिद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि कमेलपुर निवासी आबिद को देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है. आरोपी आबिद ने लाख रुपये की सुपारी देकर शॉर्प शूटर से ग्राम प्रधान कमरे आलम की हत्या करवाई थी.

ये भी पढ़ें:पौड़ी: घात लगाए भालू ने व्यक्ति पर किया हमला, हालत गंभीर

बता दें कि 20 दिसंबर को रुड़की के नगला कुबड़ा के ग्राम प्रधान कमरे आलम की शॉर्प शूटर नईम ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शॉर्प शूटर नईम, दिलशाद और वसीम अपने रामपुर चुंगी स्थित कमरे पर आए जहां उन्होंने बाइक में पिस्टल छिपा दी थी. जिसके बाद दोनों दूसरी बाइक से शामली पहुंचे थे. जहां टैक्सी से वसीम और उसकी पत्नी शमा और नईम सुपारी की रकम लेने पानीपत निकले जहां आशिक, मुनीर और फरहान ने उन्हें नौ लाख रुपये दिए.

इसी क्रम में पुलिस ने मुजफ्फरनगर के किदवई नगर खालापार स्थित ऊन रोड के पास से शॉर्प शूटर नईम, सलमान और दिलशाद को विदेशी पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस की पुछताछ में शॉर्प शूटरों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते कमेलपुर निवासी आबिद ने कमरे आलम की हत्या की साजिश का पूरा तानाबाना बुनते हुए शॉर्प शूटर नईम के भाई वसीम को दस लाख रुपये की सुपारी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details