रुड़की: कुत्ता, बंदर या अन्य जानवर के काटने पर लगाए जाने वाले एंटी रेबीज इंजेक्शन का रुड़की सिविल अस्पताल में टोटा है. पिछले 4 दिनों से अस्पताल में इंजेक्शन न होने से मरीजों को बाहर से इंजेक्शन लाकर लगवाना पड़ रहा है.
रुड़की के सिविल अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन न होने से जरूरतमंद काफी परेशान हैं. इंजेक्शन की किल्लत लोगों को प्राइवेट उपचार कराने को मजबूर कर रही है. अस्पताल में करीब 4 दिनों से एंटी रेबीज इंजेक्शन न होने से कुत्ते के काटने के शिकार बच्चे व बड़े प्रतिदिन बैरंग लौटने को मजबूर हैं. अस्पताल में लगे चार्ट के अनुसार इंजेक्शन उपलब्ध बताए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि प्रतिदिन शहर और आसपास के गांव से लोग अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें इंजेक्शन न होने के कारण बैरंग लौटना पड़ता है या फिर बाहर से लाकर इंजेक्शन लगवाना पड़ रहा है.