उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने पिरान कलियर में लगाई हाजिरी

जम्मू कश्मीर से सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने पिरान कलियर में हाजिरी लगाते हुए देश की तरक्की के लिए दुआ की.

jammu kashmir delegation reaches roorkee
सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रुड़की.

By

Published : Dec 17, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:37 PM IST

रुड़की: प्रशिक्षण के लिए जम्मू कश्मीर से सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल दल उत्तराखंड के दौरे पर आया हुआ है. इस दल में सरपंच और अधिकारी शामिल हैं. ये सभी सरपंच और अधिकारी पांच दिनों तक उत्तराखंड में रहकर उत्तराखंड की पंचायत की स्कीमों एवं अन्य कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ले रहे हैं.

इस दौरान डेलिगेशन ने पिरान कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में जियारत कर चादर और फूल पेश किए और अमन चैन की दुआ मांगी. बता दें कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार पंचायत चुनाव हुए हैं.

सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रुड़की.

जम्मू कश्मीर के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ने विभिन्न पंचायतों के सरपंचो का डेलिगेशन उत्तराखंड के पंचायत विभाग में पंचायतों के कार्यों की जानकारी के लिए भेजा है. यह डेलिगेशन टिहरी से होकर हरिद्वार पहुंचा और अधिकारियों और सरपंचों के साथ फील्ड की जानकारी जुटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पुलिस भर्ती बार-बार टालने से बेरोजगार संघ नाराज, वन मंत्री को भी दी चेतावनी

ऊधम सिंह नगर के डीपीआरओ उत्तराखंड दल नोडल अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल ने बताया कि दल में तीन अधिकारियों सहित 35 प्रतिनिधि हैं. जिसमें जम्मू कश्मीर से बीडीओ मदन मोहन शर्मा, अब्दुल रशीद और मीडिया अधिकारी ऐजाज अहमद खान शामिल हैं. डीपीआरओ हरिद्वार रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जम्मू कश्मीर से आए प्रतिनिधिमंडल को उत्तराखंड में किस प्रकार से पंचायतों में कार्य किया जा रहा है, उसकी जानकारी दी जा रही है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details