हरिद्वारःसोमवती अमावस्या के मौके पर सातों संन्यासी अखाड़ों के बाद बैरागी अखाड़ों ने हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अपना पहला शाही स्नान किया. दरअसल इससे पहले महाशिवरात्रि के मौके पर सिर्फ संन्यासी अखाड़ों ने ही गंगा नदी में स्नान किया था. लेकिन सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार महाकुंभ में पहली बार तीनों बैरागी संतों ने शाही स्नान किया.
महाकुंभः बैरागी अखाड़ों ने किया पहला शाही स्नान, देखें वीडियो - सोमवती अमावस्या
हरिद्वार महाकुंभ में बैरागी अखाड़ों ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अपना पहला शाही स्नान किया. सोमवती अमावस्या के मौके पर हरिद्वार महाकुंभ में पहली बार तीनों बैरागी संतों ने शाही स्नान किया.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार कुंभ: हरकी पैड़ी के ठीक ऊपर दिखा अद्भुत नजारा, सूर्य के चारों ओर बनी इंद्रधनुष कुंभ कलश आकृति
सबसे पहले निर्वाणी अखाड़ा, उसके बाद निर्मोही अखाड़ा और आखिरी में दिगंबर अखाड़े ने गंगा नदी में स्नान किया. तीनों बैरागी अखाड़ो में श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़ा अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास, श्री पंच दिगंबर अणि अखाड़ा अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्णदास, श्री पंच निर्वाणी अणि अखाड़ा अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास के स्नान करने के बाद सभी संतों ने गंगा नदी में स्नान किया.