उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात

तीन दिन पहले रुड़की के रामपुर स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान पर अपना हाथ साफ किया था. जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत.

By

Published : Aug 27, 2019, 5:07 PM IST

रुड़की: शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रविवार को रुड़की के रामपुर इलाके में एक घर से चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया था. चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत.

दरसअल, तीन दिन पहले रुड़की के रामपुर स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान पर अपना हाथ साफ किया था. पीड़ित ने रुड़की पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोरी की वारदात सामने आई. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

एसपी देहात नवनीत सिंह ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details