उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH-74 पर आया हाथी तो रुक गए वाहनों के पहिए, अटकी रही यात्रियों की सांस - हाईवे पर हाथियों का आतंक

नेशनल हाईवे 74 पर हाथियों का आतंक जारी है. हाथी राहगीरों का रास्ता रोककर खड़े हो जाते हैं. वन विभाग हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

हरिद्वार में NH-74 पर हाथियों का आतंक

By

Published : May 15, 2019, 5:38 PM IST

हरिद्वार: NH-74 एक बार फिर चर्चा में है. इस बार कोई घोटाला नहीं बल्कि इस हाई-वे पर सफर करने वाले लोग हाथियों के आतंक से परेशान हैं. बता दें, राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र होने के कारण हाई-वे पर हाथियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन वन विभाग लगातार हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

पढ़ें- ऐतिहासिक सोमनाथ मेले में दिखी कुमाऊं की गौरवशाली परंपरा, रामगंगा नदी में पत्थर फेंकने की होती है अनोखी रस्म

हरिद्वार डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि NH-74 पर हाथियों का आवागमन हमेशा से होता आया है. श्यामपुर, खारा और खोकरा वन क्षेत्र के साथ-साथ पीली के वन क्षेत्र से हाथी गंगा नदी की तरफ आते थे और राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते थे. हाथियों के आने-जाने का मार्ग निर्धारित था. लेकिन अब ये रास्ते बंद हो गए हैं. इसी वजह से हाथी नये रास्तों से हाई-वे पर आ रहे हैं.

डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि हाथियों के आतंक को देखते हुए उन्होंने 10 टीमों का गठन किया है, जो हाथियों के आने वाले क्षेत्र पर विशेष तौर पर नजर बनाए हुए हैं. ये टीम हाथियों को हाई-वे पर आने से रोकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details