उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में छेड़छाड़ से बिगड़ा माहौल, नाराज लोग सड़कों पर निकले, इलाके में पुलिस-पीएसी तैनात - हरिद्वार के कनखल में छेड़छाड़ से तनाव की स्थिति हरिद्वार के कनखल में छेड़छाड़ से तनाव की स्थिति

हरिद्वार में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसके विरोध में आरोपियों ने पीड़ित पक्षों से मारपीट की. क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखते हुए पीएसी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Haridwar Kankhal
युवती से छेड़छाड़ के बाद बिगड़ा माहौल

By

Published : Mar 19, 2022, 3:16 PM IST

हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र में होली पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है. लेकिन किसी आरोपी को गिरफ्तार न किए जाने से इलाके के लोगों में आक्रोश है. नाराज लोग घरों से निकल सड़कों पर आ गए हैं. वहीं, माहौल बिगड़ने की आशंका से इलाके में पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया है.

क्या है मामला: मामला कनखल थाना क्षेत्र के गांव जियापोता का है, जहां बीते शुक्रवार शाम घर से निकली एक युवती के साथ मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की. युवती में घर जाकर इस बात से परिजनों को अवगत कराया, जिसके बाद लड़की के परिजन मोहल्ले वालों के साथ मौके पर पहुंचे.

आरोप है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की की. जिसके बाद सभी ग्रामीण थाने पहुंचे और दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामले में करीब 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:होली पार्टी में रंग लगाने को लेकर हुआ विवाद, अवर अभियंता समेत दो घायल

घरों में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप: पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बाद देर रात आरोपी पक्ष के लोगों ने उनके घरों में घुसकर तोड़फोड़ और उनके साथ दोबारा मारपीट की. जिसकी शिकायत पुलिस में दोबारा की गई है.

इलाके में तैनात पीएसी: क्षेत्र में दोबारा बवाल न हो इसके लिए, फिलहाल क्षेत्र में पीएसी और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. ताकि दोनों पक्ष आपस में न भीड़ सकें. पुलिस द्वारा आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न किए जाने से लोगों की नाराजगी बढ़ रही है.

नाराज लोग घरों से बाहर निकल आए है और शाम तक गिरफ्तारी न किए जाने पर थाने पर धरने की चेतावनी दी है. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details