हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र में होली पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है. लेकिन किसी आरोपी को गिरफ्तार न किए जाने से इलाके के लोगों में आक्रोश है. नाराज लोग घरों से निकल सड़कों पर आ गए हैं. वहीं, माहौल बिगड़ने की आशंका से इलाके में पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया है.
क्या है मामला: मामला कनखल थाना क्षेत्र के गांव जियापोता का है, जहां बीते शुक्रवार शाम घर से निकली एक युवती के साथ मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की. युवती में घर जाकर इस बात से परिजनों को अवगत कराया, जिसके बाद लड़की के परिजन मोहल्ले वालों के साथ मौके पर पहुंचे.
आरोप है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की की. जिसके बाद सभी ग्रामीण थाने पहुंचे और दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामले में करीब 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.