देहरादून:25 जून को लंबी बीमारी के बाद ब्रह्मलीन हुए भारत माता मंदिर के संस्थापक व निवृत शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी की बुधवार को षोडशी (तेरहवीं) है. दिवंगत स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 राज्यों के राज्यपाल, कई प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत देश-विदेश से कई वीवीआईपी आएंगे.
पढ़ें-उत्तराखंडः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे पलटी बोलेरो , एक की मौत, 10 घायल
हरिद्वार के इतिहास में शायद यह पहली बार होगा कि जब किसी संत की षोडशी कार्यक्रम में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों के साथ गणमान्य व्यक्ति पहुंच रहे हैं. षोडशी कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भी उपस्थित होने की सूचना है. इस कार्यक्रम में करीब 5000 लोग शामिल होंगे. षोडशी कार्यक्रम सप्त ऋषि आश्रम मैदान में रखा गया है, जो सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
पढ़ें- दुनिया के नंबर वन बॉलर बुमराह के परिवार की आर्थिक स्थिति थी बेहद खराब, ऑटो चलाते थे दादा
दिवंगत स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में आम लोगों के साथ उनके भक्त भी आएंगे. साथ ही वीवीआईपी की संख्या को देखते हुए हरिद्वार में कार्यक्रम स्थल के पास भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने एक दिन पहले ही क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.
पढ़ें- छापा मारने गए सीओ सिटी शेखर सुयाल और गनर के साथ शराब माफिया ने की मारपीट
ब्रह्मलीन निवृत्त शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की षोडशी कार्यक्रम के लिए आश्रम प्रबंधक ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. सत्यमित्रानंद गिरी के उत्तराधिकारी अवधेशानंद महाराज ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देशभर के कई महत्वपूर्ण लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में कई प्रदेशों के राज्यपाल के साथ-साथ कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं. साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी आएंगे. कई कवियों को भी आमंत्रित किया गया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी आएंगे.