हरिद्वारःउद्योगपति यूसी जैन के कार्यालय से चोरी का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोर ने उनके कार्यालय में घुस गया और दस लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस को किसी अंदरूनी स्टाफ पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का शक है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, जेंट्स कंट्री और उसी के बराबर में स्थित विजडम ग्लोबल स्कूल के निदेशक यूसी जैन ने पुलिस को चोरी की सूचना दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती रात वो कार्यालय से घर चल गए थे. उनके कार्यालय में स्थित दराज में उन्होंने ₹10 लाख की नकदी रखी थी, लेकिन आज दोपहर जब वे स्कूल पहुंचे और उन्होंने अपने कार्यालय में स्थित दराज को खोला तो नकदी गायब (cash Theft from industrialist UC Jain office) थी. जिसे देख उनके होश उड़ गए.
वहीं, चोरी की सूचना पर मिलते ही कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी (Kotwali Jwalapur Incharge RK Saklani) मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद पुलिस ने उद्योगपति की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बड़ी बात ये है कि जिस बिल्डिंग में सुरक्षा के पूरे इंतजामात हैं, उस भवन में चोर पिछले रास्ते से घुस कर कार्यालय में बिना कोई शीशा या खिड़की तोड़े अंदर घुस गया.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में प्रतिष्ठित स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज