उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: दस फीट लंबे अजगर का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

लक्सर में राधा स्वामी सत्संग भवन के पास स्थानीय लोगों ने एक विशालकाय अजगर को देखा. जिसके बाद लोगों ने अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

etv bharat
दस फीट लंबे अजगर का वन विभाग ने किया रेस्क्यू

By

Published : Oct 8, 2020, 3:36 PM IST

लक्सर: कोतवाली के निकट उस वक्त हड़कंप मच गया. जब राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग की दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ पास के जंगल में छोड़ दिया.

सत्संग भवन के निकट एक बड़े अजगर निकलने की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही वन अधिकारी गौरव अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर का सफल रेस्क्यू किए. विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग ने पास के पथरी जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें :अश्लील इशारे करने के आरोप में 6 महिलाएं गिरफ्तार

वन रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया रात में तकरीबन साढे़ आठ बजे राधा स्वामी सत्संग भवन के पास अजगर होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को अपने कब्जे में लिया. जिसको बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. वन रेंज अधिकारी ने बताया की अजगर लगभग 9 से 10 फीट लंबा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details