हरिद्वारः कोरोना वायरस का असर इस बार चैत्र नवरात्रि पर भी पड़ा है. लॉकडाउन के चलते देशभर के मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन हरिद्वार के सभी मंदिरों के कपाट बंद नजर आए. आमतौर पर यहां पर स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती थी. जबकि, नवरात्रि समेत अन्य मौकों पर तो भक्तों का सैलाब देखने लायक होता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी मंदिर बंद हैं. मंदिरों में केवल पुजारी ही माता की पूजा अर्चना में जुटे हैं .
हरिद्वार के मनसा देवी, चंडी देवी, काली मंदिर, शीतला माता मंदिर ये सभी वो मंदिर हैं. जहां पर रोजाना भक्तों का तांता लगा रहता था. अब मंदिर खाली पड़े हुए हैं. माया देवी मंदिर के पुजारी महादेवा नंद महाराज ने बताया कि मंदिर में माता की पूजा अर्चना विधिवत जारी है. पुजारी मंगल कामना के साथ ही कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना भी मां से कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से भी कहा है कि वो अपने घर में ही कलश स्थापना कर ही माता की पूजा-अर्चना कर नवरात्रि का व्रत रखें.