लक्सर:हिंदू संगठन के लोगों द्वारा तहसील के कर्मचारी पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा की अगुवाई में हिंदू संगठन के लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे तथा एसडीएम को ज्ञापन देकर तहसील कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
लक्सर में तहसील कर्मचारी पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप, धर्म विशेष का कैलेंडर लगाने पर नाराज हुआ हिंदू संगठन - हिंदू संगठन ने जताया विरोध
लक्सर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसील के एक कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि वह तहसील कार्यालय में धार्मिक उन्माद फैला रहा है. साथ उसके द्वारा दूसरे धर्म के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है. इसीलिये हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से उस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
धर्म विशेष का कैलेंडेर लगाने पर आपत्ति: संगठन के लोगों का आरोप है कि उक्त कर्मचारी द्वारा सरकारी कार्यालय में धर्म विशेष का कैलेंडर लगाया गया है. जबकि किसी भी सरकारी कार्यालय में धर्म विशेष की तस्वीर अथवा पोस्टर नहीं लगाए जा सकते हैं. सरकारी कार्यालय में केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की ही फोटो अथवा तस्वीर लगाई जा सकती है. आरोप है कि उक्त कर्मचारी द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आयुर्वेदिक विवि में हुई गड़बड़ियों की विजिलेंस जांच तेज, कई बड़ों के फंसने की आशंका
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन: हिंदू संगठन के लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त कर्मचारी द्वारा धर्म विशेष के लोगों को ही तवज्जो दी जाती है तथा दूसरे लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जोध सिंह ने कहा कि इस तरह का कैलेंडर लगाकर लोगों को गलत मैसेज दिया जा रहा है. सरकारी भवन में इस तरह का कैलेंडर लगाना गलत है. एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने मामले की जांच करवा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.