रुड़कीःहरिद्वार की रुड़की नगर निगम में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसील दिवस पर हरिद्वार डीएम रविशंकर पांडे ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. डीएम विनय शंकर पांडे ने बताया कि तहसील दिवस पर करीब 44 शिकायतें प्राप्त हुईं. जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. 39 शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा जा चुका है.
रुड़की नगर निगम में तहसील दिवस का आयोजन, 44 शिकायतें मिलीं, 5 का मौके पर निस्तारण - रुड़की ताजा समाचार
रुड़की नगर निगम में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसील दिवस पर डीएम ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं. दिवस पर कुल 44 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण किया गया. जबकि 39 शिकायतें संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित की.
इसके अलावा डीएम ने बताया कि पिछले तहसील दिवस की भी 19 शिकायतें पेंडिंग थीं, जिसके निस्तारण के लिए 1 हफ्ते का समय दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस पर नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई ना होना, ऊर्जा निगम द्वारा बिजली कटौती और खाद्य आपूर्ति अधिकारियों द्वारा राशन से जुड़ी बड़े पैमाने पर समस्याएं मिली.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में बनेगी प्रदेश की पहली क्रिटिकल केयर यूनिट, गंभीर मरीजों को नहीं करना पड़ेगा रेफर
बता दें कि मंगलवार को नगर निगम रुड़की के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. तहसील दिवस पर स्वयं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जिम्मेदारी संभाली. इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, प्रचार प्रसार की कमी के चलते आज के तहसील दिवस में फरियादी कम पहुंचे थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कब्जा हटाने के निर्देश भी दिए.