हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के कारण एसडीएम ने तहसील को लोगों के लिए बंद कर दिया है. 6 मई तक तहसील में सरकारी कार्यों के अलावा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा. एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने तहसील बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
कोरोना का प्रकोपः हरिद्वार तहसील 6 मई तक बंद - एसडीएम गोपाल सिंह चौहान
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के कारण तहसील को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. 6 मई तक तहसील में सरकारी कार्यों के अलावा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा.
हरिद्वार
ये भी पढ़ेंः बाल आयोग की अध्यक्ष अनाथ बच्चों के लिए चिंतित, CM को लिखा पत्र
हरिद्वार में कुभ मेला संपन्न होने के बाद लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. इसके अलावा कोरोना मरीजों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. इसको देखते हुए डीएम ने जिले में 6 मई तक कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही एसडीएम ने भी तहसील को 6 मई तक लोगों के लिए बंद कर दिया है. हालांकि तहसील में सरकारी काम चलता रहेगा.