लक्सर:खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गादारोडा में देर रात तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की. टीम ने छापेमारी के दौरान सात ट्रैक्टर ट्रॉली पकडकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. तहसील प्रशासन की टीम के इस कार्रवाई से देर रात तक खनन कारोबारियों में खलबली मची रही.
लक्सर के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर देर रात तहसील प्रशासन की टीम ने लंढौरा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. टीम की छापेमारी के दौरान गादारोडा में बड़े पैमाने पर खनन होता पाया गया. इस दौरान टीम ने खनन कारोबार में सलिंप्त सात ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा. वहीं, खनन कारोबारी तहसील प्रशासन की टीम को देखकर मौके से फरार हो गए. तहसील प्रशासन की टीम ने पकड़े गए सभी सातों टैक्ट्रर को पुलिस के हवाले कर दिया.