उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किशोरी को लेकर युवक हुआ फरार, मुकदमा दर्ज - लक्सर हिंदी समाचार

एक व्यक्ति ने एक युवक पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

Laksar
किशोरी को लेकर फरार हुआ युवक

By

Published : Aug 3, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 8:29 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक किशोरी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 1 अगस्त को उसकी 16 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से चली गई थी. देर शाम तक जब वो वापस नहीं लौटी तो आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. गांव के रहने वाले कुछ लोगों से पता चला कि उन्होंने उनकी बेटी को रजनीश नाम के युवक के साथ जाते हुए देखा है, जो कि पथरी थाना क्षेत्र के अंबुवाला गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में दिल्ली का 'खानदानी' चोर गिरफ्तार, 3 दिन से एक घर में कर रहा था चोरी

किशोरी के पिता का आरोप है कि अंबुवाला थाना के पथरी गांव का रहने वाला रजनीश, उसकी मां बालेश और बहन आंचल ने उसकी बेटी को बहला-फुसला कर अगवा किया. वहीं, किशोरी के पिता ने पुलिस से सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही बेटी की जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: गाड़ी के नीचे आराम फरमा रहा था मगरमच्छ, घरवालों के उड़े होश

वहीं, कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर रजनीश, उसकी मां बालेश और उसकी बहन आंचल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details