लक्सर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक किशोरी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 1 अगस्त को उसकी 16 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से चली गई थी. देर शाम तक जब वो वापस नहीं लौटी तो आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. गांव के रहने वाले कुछ लोगों से पता चला कि उन्होंने उनकी बेटी को रजनीश नाम के युवक के साथ जाते हुए देखा है, जो कि पथरी थाना क्षेत्र के अंबुवाला गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में दिल्ली का 'खानदानी' चोर गिरफ्तार, 3 दिन से एक घर में कर रहा था चोरी