उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी निकला किशोर, CCTV से हुई पहचान

लक्सर के हरे कृष्णा मंदिर में चोरी करने वाले किशोर को पुलिस हिरासत में लिया है. किशोर अब तक 88,000 रुपए पर हाथ साफ कर चुका है.

मंदिर में चोरी क
मंदिर में चोरी क

By

Published : Oct 14, 2021, 5:31 PM IST

लक्सरःहरिद्वार रोड पर स्थित हरे कृष्णा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. किशोर बीते कई महीने से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था, लेकिन इस बार सीसीटीवी के जरिए किशोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

बता दें कि लक्सर हरिद्वार रोड पर स्थित हरे कृष्णा मंदिर में बीते 12 अक्टूबर की शाम को एक अज्ञात चोर ने कमरे के अंदर रखी आलमारी से 9 हजार रुपए चोरी कर लिए थे. चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. चोरी की घटना के बाद मंदिर के पुजारी ने लक्सर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की. जिसमें चोर एक किशोर निकला.

ये भी पढ़ेंःछात्रा से छेड़छाड़ मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा, आरोपी फरार

मंदिर के पुजारी का कहना है बीते अगस्त 2021 से अब तक अज्ञात चोर मंदिर से ₹88,000 चोरी कर चुका है. इसी को देखते हुए उन्होंने अपने कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया. पुलिस ने 2 दिन बाद ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को पकड़ा. बताया जा रहा है कि किशोर मंदिर से पांच बार चोरी कर चुका है, लेकिन इस बार पकड़ा गया.

वहीं, मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मंदिर में पुजारी के कमरे से चोरी करते हुए किशोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को हिरासत में लिया गया है. किशोर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details