रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय एक किशोरी ने आत्महत्या की कोशिश की. किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. अस्पताल में उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई. किशोरी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
छोटी बहन से हुई थी कहासुनी: जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरठेड़ी शाहजहांपुर गांव निवासी अशोक कुमार की बहन की छोटी बहन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद किशोरी ने किसी पदार्थ का सेवन कर लिया. संदिग्ध पदार्थ का सेवन करने के बाद किशोरी की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन किशोरी को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए.