उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी को तीन तलाक बोल फरार हुआ पति, पांच बच्चों के साथ पीड़िता पहुंची थाने - रुड़की में तीन तलाक

रुड़की में एक महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ पुलिस में पति के खिलाफ गुहार लगाई है. पत्नी का कहना है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दिया है. जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पांच बच्चों के साथ पीड़िता पहुंची थाने

By

Published : Jun 17, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 9:12 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की के एक गांव में ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है. जहां पीड़ित महिला के पिता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला अपने 5 बच्चों के साथ फिलहाल मायके में रह रही है. वहीं पुलिस ने दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

रुड़की में तीन तलाक का मामला आया सामने

जानकारी के अनुसार मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है. जोरासी गांव की रहने वाली एक महिला की शादी 2011 में भगवानपुर निवासी आमिर आलम के साथ हुई थी. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो स्थानीय पुलिस ने पति-पत्नी के विवाद को महिला हेल्पलाइन भेज दिया. जहां दोनों का समझौता भी हो गया था.

पढे़ं-बदरीनाथ आरती विवाद: बदरुद्दीन के पोते ने की जांच की मांग, कहा- बर्थवाल ने नहीं की रचना, पांडुलिपि में भी जिक्र नहीं

लेकिन आरोप है कि इसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया और एक दिन तीन तलाक बोलकर चला गया. जिसके बाद अब पीड़िता अपने परिवार के साथ पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है. बता दें कि दोनों के 5 बच्चे हैं, जो फिलहाल महिला के ही पास रह रहे हैं.

सिविल लाइन कोतवाली एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 17, 2019, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details