रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने शनिवार को बड़ी कारवाई करते हुए एक घर से 310 किलो प्रतिबंध मांस और 17 जिंदा पशु बरामद किए हैं. साथ ही टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे.
जानकारी के मुताबिक गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने कलियर के जवाई खेड़ा में शाहनवाज के घेर में छापा मारा है. टीम ने यहां से 310 किलो गोमांस एवं गोकशी में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही टीम को मौके से 17 जिंदा पशु भी मिले हैं.
पढ़ें-बीमारी का बहाना बना कोर्ट से ली जमानत, फिर मुखबिरी के शक में युवक को उतारा मौत के घाट