उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के जगजीतपुर गांव में घुसा टस्कर, लोगों की अटकी रही सांस

कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम जगजीतपुर में एक टस्कर हाथी जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके में घुस गया. टस्कर हाथी को सड़कों पर देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. साथ ही ये हाथी सड़क पर काफी दूर तक चलता रहा. गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही नहीं थी.

शहरी इलाके में टस्कर का आतंक.

By

Published : Apr 22, 2019, 1:42 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जंगली हाथी रिहायशी इलाकों में घुसकर तबाही मचाते हैं. वहीं, वन विभाग रिहायशी इलाकों में हाथियों को रोकने के लिए टीमें बनाने की बात कह रहा है.

शहरी इलाके में टस्कर का आतंक.

रविवार देर रात कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम जगजीतपुर में एक टस्कर हाथी जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके में घुस गया. टस्कर हाथी को सड़कों पर देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. साथ ही ये हाथी सड़क पर काफी दूर तक चलता रहा. गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही नहीं थी. हालांकि, हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.

जंगल से बाहर आकर टस्कर हाथी ग्रामीणों की फसल को बर्बाद कर देते हैं. साथ ही इस क्षेत्र में आतंक मचाते हैं. 2 दिन पहले ही ट्रेन की चपेट में आकर दो टस्कर हाथियों की मौत हो गई थी. इसके बाद भी वन विभाग टस्कर हाथियों पर रोक लगाने में असफल नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details