उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आतंकियों का निशाना बने बैंक मैनेजर विजय कुमार की अस्थियां गंगा में विसर्जित

बीती 2 जून को राजस्थानी निवासी बैंक मैनेजर विजय कुमार बेनीवाल की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिनकी अस्थियां हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित कर दी गई. हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहित पंडित शशांक सिखौला ने कर्मकांड संपन्न कराया.

Vijay Kumar Beniwal ashes immersed in ganga
विजय कुमार की अस्थियां विसर्जित

By

Published : Jun 7, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 11:14 AM IST

हरिद्वारःजम्मू कश्मीर में आतंकियों के निशाना बने बैंक मैनेजर विजय कुमार बेनीवाल की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई. भाई और चाचा ने हरकी पैड़ी पर विधि-विधान के साथ उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की. अस्थियां विसर्जित करते वक्त उनकी आंखें भी नम हो गई.

बता दें कि विजय कुमार बेनीवाल (उम्र 27 वर्ष) राजस्थान के हनुमान गढ़ के भगवान गांव के निवासी थे. जो जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकाई देहाती बैंक (ईडीबी) में मैनेजर के पद पर तैनात थे. बीती 2 जून को आतंकियों ने बैंक में घुसकर उन्हें गोलियां मार दी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बैंक मैनेजर विजय कुमार की अस्थियां गंगा में विसर्जित.

ये भी पढ़ेंःजम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग: कुलगाम में आतंकियों ने की बैंक मैनेजर की हत्या

वहीं, उनके शव को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था. जिसके बाद बीती सोमवार को उनके छोटे भाई अनिल कुमार बेनीवाल, चाचा जगदीश प्रसाद बेनीवाल अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे. हरकी पैड़ी पर तीर्थ पुरोहित पंडित शशांक सिखौला ने कर्मकांड संपन्न कराया. इसके बाद विधि-विधान के साथ भाई और चाचा ने विजय कुमार की अस्थियां गंगा में विजर्सित की. इस दौरान उनकी आंखें भर आईं.

ये भी पढ़ेंःजम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

तीर्थ पुरोहित पंडित शंशांक सिखौला ने बताया कि परिवार की ओर से अस्थियां विसर्जन के कार्यक्रम को सामान्य और बिना किसी प्रशासन की सहायता के लिए कहा गया था. उसी को ध्यान में रखते हुए अस्थि प्रवाह घाट पर उनका अस्थि विसर्जन कराया गया. उनके जजमानों ने अपील की थी कि जिस तरह उनके परिवार के पितरों की अस्थियां प्रवाहित होती रही है, उसी तरह उन्हें भी करनी है.

Last Updated : Jun 7, 2022, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details