हरिद्वार:धर्मनगरी में टप्पेबाजी का नया मामला सामने आया है. आरोप है कि टप्पेबाज ने एक यात्री को हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे से लक्सर तक छोड़ने का झांसा देकर अपनी कार में बिठा लिया. जिसके बाद रास्ते में पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर कार चालक ने धोखाधड़ी से यात्री का नकदी सहित सारा सामान ले लिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
रोडवेज बस अड्डे के आसपास ठगी और टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. पूर्व में भी कई यात्री ठगी और टप्पेबाजी का शिकार हो चुके हैं. ताजा मामले में एक बार फिर से एक टप्पेबाज ने कार में लिफ्ट देने के बहाने यात्री से पैसे और सामान हड़प लिया.
घटना 24 नवंबर का है, जब सुधीर कुमार, निवासी सुल्तानपुर लक्सर, हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर लक्सर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक कार सवार उसके पास आया और कहा वह किसी मुकदमे के सिलसिले में यहां आया था, लेकिन उसे आगे का रास्ता नहीं पता. आरोपी ने यात्री से आगे का रास्ता बताने की बात कही तो उसने कहा कि उसे लक्सर क्षेत्र में ही जाना है. जिस पर कार सवार ने उसे लक्सर में छोड़ने की बात कहते हुए अपने कार में बैठा लिया.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार शादी, सेक्स और धोखा मामले में नया ट्विस्ट, आरोपी ने 45 लाख की ठगी का लगाया इल्जाम
आरोप है कि सिंहद्वार के पास गाड़ी पहुंचने से पहले कार में बैठे दो व्यक्तियों ने आगे पुलिस चेकिंग की बात कही और पीड़ित यात्री से मोबाइल, एटीएम कार्ड और 30 हजार नकदी धोखाधड़ी से ठग लिया. इसके बाद सिंहद्वार से आगे कुछ दूरी पर जाकर उसे गाड़ी से नीचे उतारा और तेज रफ्तार से कार लेकर फरार हो गए. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं, हरिद्वार से एक और मामला सामने आया है. जिसमें कार किराए पर लेकर गया व्यक्ति गाड़ी सहित चंपत हो गया. आरोप है कि सिडकुल थाना क्षेत्र से एक युवक किसी व्यक्ति की कार बुकिंग कर अल्मोड़ा ले जाने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित कार मालिक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गौतम कुमार पाल, निवासी औरंगाबाद, हाल पता नवोदय चौक, गली नंबर 2, सिडकुल ने पुलिस को शिकायत की. जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसके पास किराये के मकान में रहने वाला अतुल सक्सेना ने 25 नवंबर को उसकी कार बुकिंग पर अल्मोड़ा जाने की बात कहकर ले गया था. इसके बाद जब कार वापस नहीं आई तो पीड़ित ने अतुल से संपर्क साधा, लेकिन अतुल इधर-उधर की बातें कर बहाने बनाने लगा.
पीड़ित ने बताया कि अतुल ने धोखाधड़ी से उसकी कार लेकर लापता हो गया. पता चला है कि अतुल पहले भी कई लोगों की गाड़ी इसी तरह ले जाकर ठिकाने लगा चुका है. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उसकी तलाश की जा रही है.