रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में एक तांत्रिक ने विधवा महिला को झांसे में लेकर 40 लाख रुपये की ठग लिए. इस मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर तांत्रिक पर कार्रवाई की मांग की है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी मोहल्ला निवासी सुमन का पति सेना में थे, उनके पति की पिछले साल में मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद उन्हें कॉफी रकम मिली थी, उसके बाद उसके देवर की भी मौत हो गई. दो मौत होने से महिला को शक हुआ कि उसके परिवार पर किसी प्रेत आत्मा का साया है, जिसके चलते वो भयभीत रहने लगी.
इसी बीच टीवी में एक विज्ञापन देख उसने एक तांत्रिक से फोन पर संपर्क किया, जिसपर तांत्रिक ने पूजा पाठ के नाम पर महिला से अपने खाते में कई बार करके 40 लाख की रकम डलवा ली. इसके बाद वह ओर रकम की मांग करने लगा. महिला ने अपने पति की पेंशन पर लोन लेने का प्रयास किया. इसी बीच उसके भाइयों को इसका पता चल गया, भाइयों ने जब छानबीन की तो पूरा मामला सामने आ गया.
पढ़ें-साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का निकाला नया तरीका, DGP की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों को भेज रहे मैसेज
वहीं, आज गुरुवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस को तांत्रिक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तांत्रिक सुलेमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई.