लक्सर: पुलिस ने घर में दबे खजाने की लालच देकर बुजुर्ग से 5 हजार रुपए की ठगी करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तांत्रिक ने वशीकरण कर दबे धन को निकालने के एवज में बुजुर्ग से 5 हजार रुपए हड़प लिए थे. बुजुर्ग महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तांत्रिक का नाम साजिद है और वो पूर्व में भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला को वशीकरण कर उसके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए तांत्रिक ने यह कहा कि उसके घर में दबा हुआ खजाना है, जिसको वह निकाल देगा. जिसके बाद बुजुर्ग महिला तांत्रिक के झांसे में आ गई और अपने घर में दबे धन को निकालने के एवज में बुजुर्ग महिला ने 5 हजार रुपए तांत्रिक को दे दिए, जिसके बाद आरोपी तांत्रिक रफूचक्कर हो गया.
ये भी पढ़ें: Robbers of Haridwar: हरिद्वार में लिफ्ट देकर लूट लिया, 24 घंटे के अंदर पकड़े भी गए
जिसकी जानकारी बुजुर्ग महिला के बेटे को लगी तो उसने लक्सर कोतवाली में पहुंचकर लिखित तहरीर देकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने लक्सर रुड़की रोड के बहादुरपुर फाटक से आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला के बेटे अनिल कुमार ने पुलिस को तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम साजिद पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला रेतीवाला कस्बा कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश का बताया है. आरोपी से तलाशी के दौरान तीन हजार रुपए भी बरामद हुए हैं. आरोपी पूर्व में भी बुजुर्ग लोगों को धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा से जेल जा चुका है.