हरिद्वारः भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हों और समाज कितनी ही तरक्की क्यों न कर गया हो, लेकिन अभी भी कुछ लोग अंधविश्वास पर यकीन कर रहे हैं. यही वजह है कि कई लोग अंधविश्वास के चलते झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है. जहां कथित तांत्रिक समेत अन्य युवकों ने एक परिवार को ठगी का शिकार बनाया. उन्होंने परिवार को बेटों की अकाल मौत होने का भय दिखाकर करीब साढ़े 12 लाख रुपए ऐंठ लिए. अब श्यामपुर पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ करते हुए कथित तांत्रिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव सज्जनपुर पीली निवासी भगवत के बेटे की पांच महीने पहले अकाल मौत हो गई थी. इसी दौरान उसके घर पहुंचे खुद को तांत्रिक होने का दावा करने वाले प्रदीप जोशी निवासी नागल सोती जिला बिजनौर ने बताया कि उनके घर में खजाना दबा हुआ है. उसी के प्रकोप के चलते ही उनके बेटे की अकाल मौत हुई है. यदि खजाने को नहीं निकाला गया तो उसके दो और बेटों की भी अकाल मौत हो सकती है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की के एक घर में घुसी महिला की तांत्रिक होने के शक में पिटाई, VIDEO वायरल