रुड़की: सोमवार को मंगलौर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर बकाए के भुगतान को लेकर गन्ना किसानों और उत्तम शुगर मिल प्रबंधन के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. जिसमें किसानों ने मिल प्रबंधन को जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कही है.
गन्ना किसान और मिल प्रबंधन के बीच वार्ता दरअसल, किसानों का ढाई महीने का करीब 80 करोड़ रुपये मिल पर बकाया है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा मंगलवार को उत्तम शुगर मिल पर धरना दिया जाना प्रस्तावित था. लेकिन, उससे पहले ही भारतीय किसान यूनियन और मिल प्रबंधन के अधिकारियों के बीच बातचीच हो गई.
पढ़ें-सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर निकला कोरोना संक्रमित
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री का कहना है कि मिल पर ढाई महीने का बकाया है. लेकिन मिल प्रबंधन दो महीने में एक सप्ताह का ही भुगतान कर रहा है, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि किसानों को लगातार बिजली का बिल देना पड़ रहा है. किसानों ने बैंकों से जो कर्ज लिया है, उसका ब्याज भी लगातार देना पड़ रहा है. लेकिन किसानों को अपनी फसल का मूल्य नहीं मिल पा रहा है. अगर मिल प्रबंधन ने जल्द से जल्द गन्ने का भुगतान नहीं किया किसान उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और मिल के गेट पर तालाबंदी करेंगे.
पढ़ें-हरिद्वार का नीलेश्वर महादेव मंदिर, जहां भगवान शिव ने किया तांडव
उत्तम शुगर मिल के मैनेजर अनिल कुमार का कहना है कि किसानों से वार्ता की गई है और अगस्त महीने के पहले सप्ताह में अगले 12 दिनों का गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा. इसी सप्ताह सभी किसानों के पूरे गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा.