उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में छात्र-छात्राओं को बांटे गए टैबलेट - कार्यक्रम संयोजिका रीता चमोली

हरिद्वार में छात्र-छात्राओं को 40 टैबलेट वितरित किए गए. साथ ही टैबलेट फोन के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई.

haridwar
haridwar

By

Published : Nov 29, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 12:15 PM IST

हरिद्वार:छठे चरण में राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और स्पर्श गंगा के संयुक्त तत्वाधान में अमेजन इंडिया के सहयोग से छात्र-छात्राओं को 40 टैबलेट वितरित किए गए. यह टैबलेट फोन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विशाल गर्ग के हाथों प्रदान किए गए. इस मौके पर डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि यह प्रयास बहुत अच्छा है. शिक्षा पर सबका समान अधिकार है. सभी को अपने स्तर से छोटे-छोटे प्रयास राष्ट्रहित के लिए करने चाहिए.

अमेजन इंडिया के जिला प्रभारी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि सूचना और संप्रेषण के दृष्टिगत विद्यार्थियों के लिए टैब का सकारात्मक पहलू बच्चों को सहायता कर सकता है. ऑनलाइन अध्ययन में इसकी उपयोगिता है, लेकिन बच्चों से यह कहना भी आवश्यक है कि टैबलेट आपको तकनीकी रूप से आगे रख सकता है. इसलिए इसकी जरूरत के आधार पर प्रयोग करें. मनोरंजन और इस पर अधिक समय व्यतीत करने के अवसर न दें. खेल और शारारिक गतिविधियों में भी रुचि लें.

पढ़ें:पर्यटकों से सालभर गुलजार रहेगा लच्छीवाला, सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को संवारने में जुटा वन विभाग

कार्यक्रम संयोजिका रीता चमोली ने कहा कि अब तक छह विद्यालयों में 240 टैबलेट फोन निःशुल्क जरूरतमंद मेधावी छात्रों को दिए जा चुके हैं. उन्होंने अमेजन इंडिया और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन इस प्रयास की सराहना की और बच्चों से टैबलेट का सद्प्रयोग करने को कहा. स्कूल की प्रधानाचार्या भानु प्रताप शर्मा ने केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का नई शिक्षा नीति लाने पर आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने टैबलेट के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि इसके रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय की होगी.

Last Updated : Nov 29, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details