हरिद्वार:छठे चरण में राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और स्पर्श गंगा के संयुक्त तत्वाधान में अमेजन इंडिया के सहयोग से छात्र-छात्राओं को 40 टैबलेट वितरित किए गए. यह टैबलेट फोन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विशाल गर्ग के हाथों प्रदान किए गए. इस मौके पर डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि यह प्रयास बहुत अच्छा है. शिक्षा पर सबका समान अधिकार है. सभी को अपने स्तर से छोटे-छोटे प्रयास राष्ट्रहित के लिए करने चाहिए.
अमेजन इंडिया के जिला प्रभारी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि सूचना और संप्रेषण के दृष्टिगत विद्यार्थियों के लिए टैब का सकारात्मक पहलू बच्चों को सहायता कर सकता है. ऑनलाइन अध्ययन में इसकी उपयोगिता है, लेकिन बच्चों से यह कहना भी आवश्यक है कि टैबलेट आपको तकनीकी रूप से आगे रख सकता है. इसलिए इसकी जरूरत के आधार पर प्रयोग करें. मनोरंजन और इस पर अधिक समय व्यतीत करने के अवसर न दें. खेल और शारारिक गतिविधियों में भी रुचि लें.