मामूली विवाद में चला दी तलवार हरिद्वार: होली के अवसर पर बुधवार को कनखल थाना क्षेत्र में युवकों के 2 गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में तलवारें चल गईं. इस दौरान कुछ युवकों को चोटें भी आई हैं. वीडियो वायरल होते ही कनखल पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. गनीमत यह रही कि इस तलवारबाजी की घटना में किसी की जान नहीं गई है. अब आरोपी अपने अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं.
होली के दौरान हुआ विवाद: कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार को होली के दौरान दो पक्षों में कुछ कहासुनी हो गई. जिस पर बताया जा रहा है कि एक पक्ष के युवक का पांव टूट गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. उपचार के बाद उसे छुट्टी दिला कर परिजन घर ले गए. जिसके बाद घायल युवक के पक्ष में युवकों में गुस्सा भर गया. शानू सरदार नामक एक युवक घर से तलवार लाया और दोस्त पर हमला करने वाले युवकों के बीच जा पहुंचा.
एक युवक ने तलवार से किया हमला: वहां पर शानू सरदार ने तलवार चला दी. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने भी लाठी-डंडे निकाल लिए. इधर से शानू सरदार ने तलवार चलाई तो दूसरी तरफ से दूसरे पक्ष के युवक ने डंडे से इसका विरोध किया. बताया जा रहा है कि शानू सरदार की तलवार लगने से एक युवक घायल हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जगजीतपुर चौकी पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: Roorkee Murder: होली पर पड़ोसियों के यहां गया था परिवार, घर में अकेले रहे शख्स की गला दबाकर हत्या
12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: जगजीतपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर ने बताया कि इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की पहचान की जा रही है. 12 लोगों के खिलाफ बलवा सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों को भी पहचान की जा रही है. जल्द ही सब को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि इस वायरल वीडियो में तलवार चलाते युवक साफ नजर आ रहा है. लेकिन गनीमत यह रही कि तलवार से कोई ज्यादा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. लेकिन फिर भी आरोपियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.