उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ATM कार्ड बदल कर खाते से उड़ाए रुपए, राह चलती महिला से छीना पर्स - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां एक ओर ठग ने ATM कार्ड बदल कर महिला के खाते से ₹23,700 उड़ा दिए. जबकि दूसरी ओर बदमाशों ने राह चलती महिला का पर्स उड़ा लिया.

laksar
राह चलती महिला से छीना पर्स

By

Published : Aug 18, 2021, 8:08 PM IST

लक्सर: हरिद्वार रोड से अपराध के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामला ATM कार्ड बदल कर पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक के खाते से रुपए निकालने का है. वहीं, दूसरा मामला हरिद्वार रोड पर ही एक महिला का पर्स छीने जाने का है. वहीं, पुलिस की ओर से दोनों आपराधिक मामलों में आगे की जांच शुरू कर दी है.

पहले मामले में महाराजपुर आदेश कुमार नाम के व्यक्ति ने लक्सर पुलिस को तहरीर दी है. व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वो अपनी पत्नी पूनम के कार्ड के जरिए PNB के ATM से रुपए निकाल रहा था. इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उसे बातों में फंसा कर ATM कार्ड बदल लिया.

ATM कार्ड बदले जाने की जानकारी उसे तब हुई जब उसके मोबाइल पर खाते से अलग-अलग अमाउंट के जरिए 23,700 निकाले जाने का मैसेज आया. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:STF ने रिजवान गैंग के ड्रग्स तस्कर तनवीर को पकड़ा, कई और शातिरों की तलाश

वहीं, दूसरे मामले में पुलिस को एक महिला से तहरीर मिली है. महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हरिद्वार रोड पर रुड़की बस स्टैंड से आगे वो लक्सर की ओर से पैदल आ रही थी. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका पर्स छीन लिया. पीड़िता ने बताया कि उसके पर्स में 2 हजार रुपए नगद और अन्य जरूरी कागजात थे. वहीं, कस्बा चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उपरोक्त दोनों घटनाओं में तहरीर मिल गई है, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details