उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहकारी गन्ना विकास समिति के नवनिर्वाचित बोर्ड को दिलाई गई शपथ, किसानों के बकाए का भी हुआ भुगतान - सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर

लक्सर में सहकारी गन्ना विकास समिति के नवनिर्वाचित बोर्ड को शपथ दिलाई गई. वहीं किसानों के बकाए का भुगतान किया गया.

cooperative sugarcane development committee news, सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर
सहकारी गन्ना विकास समिति के बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह .

By

Published : Nov 26, 2019, 2:53 PM IST

लक्सर:सोमवार को लक्सर में सहकारी गन्ना विकास समिति के नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. बोर्ड के सभापति चौधरी जितेंद्र नागर, उपसभापति देवेंद्र चौधरी व डायरेक्टरों को जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने शपथ दिलाई.

मौके पर सहकारी गन्ना विकास समिति के नवनिर्वाचित चेयरमैन जितेंद्र नागर ने कहा कि गन्ना समिति लक्सर को जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश की नंबर वन समिति बनाने का उनका लक्ष्य है. जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने कहा कि समिति परिसर में पेयजल समेत दूसरी कई समस्याएं हैं. जिसको जल्द दूर किया जाएगा.

नवनिर्वाचित बोर्ड को दिलाई गई शपथ.

यह भी पढ़ें-Etv भारत से बोलीं रीता बहुगुणा जोशी, आज भी हर जगह महिलाओं की दबाई जाती है आवाज

वहीं शपथ ग्रहण समारोह में लक्सर शुगर मिल के द्वारा किसानों का रुका हुआ गन्ने का भुगतान का चेक सहकारी समिति के सचिव और नवनिर्वाचित चेयरमैन को सौंपा गया. जिस पर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि लक्सर शुगर मिल द्वारा पिछले सत्र का किसानों का रुका हुआ भुगतान जो लगभग 36 करोड़ का था, वह पूरा कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details