लक्सर:सोमवार को लक्सर में सहकारी गन्ना विकास समिति के नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. बोर्ड के सभापति चौधरी जितेंद्र नागर, उपसभापति देवेंद्र चौधरी व डायरेक्टरों को जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने शपथ दिलाई.
मौके पर सहकारी गन्ना विकास समिति के नवनिर्वाचित चेयरमैन जितेंद्र नागर ने कहा कि गन्ना समिति लक्सर को जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश की नंबर वन समिति बनाने का उनका लक्ष्य है. जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप चौधरी ने कहा कि समिति परिसर में पेयजल समेत दूसरी कई समस्याएं हैं. जिसको जल्द दूर किया जाएगा.