उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सेवाओं में OBC वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण, कैबिनेट मंत्री ने PM मोदी का जताया आभार

ओबीसी वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और भाजपा ओबीसी मोर्चा पदाधिकारियों ने मोदी सरकार का आभार जताया है.

Thanks to Modi government
मोदी सरकार का जताया आभार

By

Published : Aug 2, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:34 AM IST

हरिद्वार:पिछड़े वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (cabinet minister swami yatishwaranand) और भाजपा ओबीसी मोर्चा पदाधिकारियों ने मोदी सरकार का आभार जताया. उन्होंने इसे भाजपा सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय बताया है, जिससे सैकड़ों छात्रों को अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पहले से ज्यादा मौका मिलेगा.

हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक और ओर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (National Commission for Backward Classes) को संवैधानिक दर्जा दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण स्वास्थ्य सेवाओं में दिया. इसके साथ ही मोदी कैबिनेट ने 27 मंत्रियों को सम्मान दिया.

कैबिनेट मंत्री ने PM मोदी का जताया आभार.

पढ़ें:जागेश्वर धाम में हुई घटना को लेकर हरदा आहत, BJP सांसद से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग

उन्होंने कहा कि पूरा ओबीसी समाज मोदी सरकार का ऋणी है और पूरी तरह भाजपा के साथ है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देना सरहानीय कदम है और ओबीसी मोर्चा उनका धन्यवाद करता है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details