उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मंगलौर विधानसभा सीट पर दावेदारी की पेश, कहा- जीत कर बनाएंगे इतिहास - उत्तराखंड भाजपा

Former minister Swami Yatishwaranand पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा की तरफ से अपनी दावेदारी पेश की है. उनका मानना है कि इस बार जनता केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा के प्रत्याशी को जीताने का मन बना चुकी है. by election of Manglore Assembly seat

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 4:47 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 5:01 PM IST

स्वामी यतीश्वरानंद ने मंगलौर विधानसभा सीट पर दावेदारी की पेश

हरिद्वार: मंगलौर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा पार्टी स्तर पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू हो गई है. मंगलौर विधानसभा सीट भाजपा के लिए अभी तक दूर की कोड़ी रही है, लेकिन इस बार मंगलौर सीट पर भाजपा की तरफ से टिकट की दौड़ में सबसे आगे माने जाने वाले धामी सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद अपनी दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं.

सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर विधानसभा सीट खाली:बता दें कि मंगलौर विधानसभा से विधायक रहे सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है, जिसको लेकर सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों में टिकट की दौड़ शुरू हो गई है. हर कोई अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहा है. मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा का खाता अभी तक खुला नहीं है, लेकिन उसके बावजूद इस उपचुनाव को लेकर भाजपा में टिकट की दौड़ सबसे रोचक दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी में जारी है बागेश्वर उपचुनाव की जीत का जश्न, सीएम धामी का होगा सम्मान, लोकसभा चुनाव के लिए कल से अभियान

स्वामी यतीश्वरानंद ने दावेदारी की पेश:पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि मंगलौर विधानसभा सीट पर इस बार माहौल भाजपा के पक्ष में है. भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों से मंगलौर की जनता प्रभावित है और इस बार भाजपा के प्रत्याशी को जीताने का मन बना चुकी है. उनका कहना है कि पार्टी अगर उनको मौका देती है, तो वो एक बड़ी जीत के साथ मंगलौर सीट पर इतिहास बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए राह नहीं आसान! बागेश्वर उपचुनाव के नतीजों की समीक्षा करने में जुटी पार्टी

Last Updated : Nov 25, 2023, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details